लोन डिपार्टमेंट में इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

INTERVIEW GUIDE

man writing on paper
man writing on paper

कुछ सवाल जो लगभग हर लोन डिपार्टमेंट में इंटरव्यू में पूछे जाते है

लोन डिपार्टमेंट में इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

बैंकिंग सेक्टर में मुख्यतया 2 तरह के डिपार्टमेंट होते है |

1 Liability डिपार्टमेंट

2 Asset डिपार्टमेंट

Liability डिपार्टमेंट में बैंक अकाउंट , FD , Insurence आदि आते है जहा से use इनकम नही होती पर किसी भी बैंक में लोन ओर क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट revenue (राजस्व) का स्त्रोत होता है, हर बैंक अपने asset डिपार्टमेंट में Sales Oriented कैंडिडेट को ही लेना पसंद करते है |

लोन ऑफिसर की जॉब के लिए Basic Introduction के बाद सामान्यतया निम्न प्रश्न पूछे जाते है -

1 . KYC क्या होता है ?

- KYC का मतलब Know Your Coustmer होता है , कोई भी बैंकिंग या वित्तीय संस्थान अपने ग्राहक की पूरी जानकारी के लिए फॉर्म भरवाती है उसे KYC फॉर्म कहते है |

2. KYC फॉर्म के साथ कोनसे डॉक्यूमेंट जमा करवाने होते है ?

- मुख्यतया KYC फॉर्म के साथ पेन कार्ड के साथ एक एड्रेस प्रूफ भी लगाना होता है , KYC फॉर्म के साथ निम्न डॉक्यूमेंट लगाने होते है –

- आधार कार्ड

- पेन कार्ड

- पासपोर्ट

- वोटर आइडेंटिटी कार्ड

- ड्राइविंग लाइसेंस

3. CIBIL स्कोर क्या होता है

सिबिल (CIBIL) का फुल फॉर्म Credit Information Bureau India Limited होता है , सिबिल भारत में किसी भी व्यक्ति , कंपनी और वितीय संस्थाओ के क्रेडिट इनफार्मेशन को रखने वाली संस्था है

सिबिल स्कोर 3 अंको का स्कोर होता है जो किसी भी व्यक्ति , कंपनी और वितीय संस्थाओ की क्रेडिट हिस्ट्री बताता है , मुख्यतया ये 300 से 900 तक होता है | 750 अंको से ज्यादा सिबिल अच्छा होता है जिस पर लोन और क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाते है |

  1. करंट इंटरेस्ट रेट

    आप जिस भी लोन डिपार्टमेंट (होम लोन , पर्सनल लोन या बिज़नस लोन )के लिए इंटरव्यू दे रहे होते है उसकी करंट इंटरेस्ट रेट के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए | इंटरेस्ट रेट आप bankbazar या किसी भी site से देख ले

Related Stories