क्रेडिट कार्ड सेल्स जॉब इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

FEATUREDINTERVIEW GUIDE

white and blue magnetic card
white and blue magnetic card

क्रेडिट कार्ड सेल्स जॉब इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

Ø क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या होता है और इनमे अंतर क्या है ?

क्रेडिट कार्ड - क्रेडिट कार्ड एक पोस्टपैड कार्ड की तरह होता है , जिससे हम शॉपिंग कर सकते है ओर पेट्रोल भरवा सकते है ओर उसका बिल एक particular टाइम बाद pay करना पड़ता है | क्रेडिट कार्ड में बैंक द्वारा एक लिमिट दी जाती है , क्रेडिट कार्ड होल्डर उस लिमिट का उपयोग करता है ओर एक particular टाइम बाद उस payment को क्रेडिट कार्ड कंपनी को pay करता है |

Debit कार्ड - ATM कार्ड एक तरह का Debit Card होता है इसके द्वारा हम Online Bank Transaction कर सकते हैं और ATM के द्वारा हम किसी भी ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं

Debit Card प्रीपेड Sim की तरह होता है अगर हमारे SIM मैं बैलेंस है तो ही हम कहीं भी कॉल कर सकते हैं उसी प्रकार अगर हमारे Bank Account में पैसा होगा तो हम उस पैसे को ट्रांजैक्शन कर सकते हैं अगर सिम में बैलेंस नही है तो Call नही कर सकते उसी प्रकार हम बैंक बैलेंस न होने Debit Card का उपयोग नही कर सकते है

Ø बैंक क्रेडिट कार्ड किसे देता है ?

इसके लिए हर किसी bank से कुछ निर्धारित criteria है जिनकी पालना होने पर bank क्रेडिट कार्ड Issue करता है और साथ ही अगर किसी का Bank के साथ लेन देन का व्यवहार अच्छा है तो भी bank उसे credit card जारी कर सकता है और इसके अलावा अगर आप कुछ निर्धारित amount के fixed deposit करवाते है तो भी उसके against आपको bank credit card जारी कर सकते है |

Basically क्रेडिट कार्ड तीन condition मे दिया जाता है ,

1. जिनकी सैलरी 20000 से ज्यादा हो

2. जिसके पास पहले से ही कोई credit कार्ड हो |

3. जिसकी बैंक मे कोई एफ़. डी. हो

Related Stories