बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के इंटरव्यू के लिए पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर

INTERVIEW GUIDE

man drawing on dry-erase board
man drawing on dry-erase board

किसी भी कंपनी में सेल्स और बिजनेस डेवलपमेंट सबसे महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट होता है | इसके इंटरव्यू के दौरान साक्षात्कारकर्ता कैंडिडेट से सेल्स स्ट्रेटेजी , मार्केट नॉलेज और प्रोडक्ट की जानकारी से सम्बंधित सवाल करता है | यहा आपको कुछ कॉमन प्रश्न और उनके जवाब का तरीका दिया जा रहा है , जिनकी मदद से आप आसानी से इंटरव्यू दे सकते है |

1. आप अपने बारे में बताये ?

  • ये सवाल हर इंटरव्यू में किया जाता है , इसके जवाब में आपको अपना नाम , शिक्षा , अनुभव और पुरानी कंपनी में आपका क्या रोल था उसके बारे में बताना होता है |

2. बिजनेस डेवलपमेंट में आपके अनुभव के बारे में बताये ?

  • यह प्रश्न साक्षात्कारकर्ता को आपके अनुभव के स्तर को पहचाने में मदद करता है , तो इस सवाल के जवाब में आप ये बताये की आपको कितने साल का अनुभव है और अपने अपनी पिछली कंपनी में किस तरह से कंपनी का व्यवसाय बढ़ाया है |

3. आप हमारी कंपनी में नए ग्राहक किस तरह से लेकर आएंगे ?

  • साक्षात्कारकर्ता यह सवाल करके आपकी सेल्स स्ट्रेटेजी और आपके मार्केट में पहचान के बारे में जानना चाहता है | इस सवाल का जवाब देने के लिए आपको सबसे पहले कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस की तारीफ करनी है और ये बताना है कि उस प्रोडक्ट और सर्विस से कस्टमर को या उसके व्यवसाय को क्या फायदा हो सकता है , उसी फायदे के बेस पर आप नए कस्टमर से डील करेंगे | जब वो कस्टमर संतुष्ट होंगे तो उनके रेफ़्रेन्स से नए कस्टमर से डील करेंगे |

  • इसके साथ ही आपके अपने मार्केट में अपने पुराने कनेक्शंस के बारे में भी बात करनी है और यदि आपके पास किसी तरह का कोई डाटा हो तो उसके बारे में भी बता सकते है |

Related Stories