इंटरव्यू में किस तरह की गलतिया नही करनी चाहिए

INTERVIEW GUIDE

gray laptop computer
gray laptop computer

जब आप इंटरव्यू के लिए जाते है तो आपकी क्वालिफिकेशन के अलावा भी कई चीजो पर ध्यान दिया जाता है, अक्सर प्रत्याशी कुछ गलतिया करते है जिससे उनके सिलेक्शन पर असर पड़ता है | तो आइये जानते है इंटरव्यू के दौरान किन गलतियों से बचना चाहिए

1. समय की पाबंदी - इंटरव्यू के लिए हमेशा समय पर पहुचे , यदि आप दिए वक़्त से देर से पहुचते है तो उसका बड़ा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है |

2. पहनावा – इंटरव्यू में हमेशा फॉर्मल ड्रेस ही पहने , डार्क या भड़काऊ कलर के कपडे न पहने | और साथ ही साथ तेज खुशबू वाले परफ्यूम के इस्तेमाल से बचना चाहिए |

3. रिज्यूमे – जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाये तो आपका Resume आकर्षक होना चाहिए | Resume में अनावश्यक जानकारी न लिखे जितना जरुरी है उतना ही लिखे |

4. जॉब की तैयारी – इंटरव्यू के दौरान कंपनी और जॉब की पूरी जानकारी रखे |

5. इंटरव्यू में ज्यादा अधीरता न दिखाए जैसे मुझे जॉब की बहुत जरुरत है , एक बार मुझे मौका जरुर दीजिये , इससे इंटरव्यूअर पर गलत असर पड़ता है |

Related Stories