ऑनलाइन इंटरव्यू कैसे दे ? वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान किन बातो का ख्याल रखना चाहिए |

INTERVIEW GUIDE

Invalid Date2 min read

man in black sweater using macbook pro
man in black sweater using macbook pro

इन दिनों ऑनलाइन इंटरव्यू का चलन काफी बढ़ गया है | वैसे तो इंटरव्यू आमने सामने बैठकर दिया जा रहा हो या ऑनलाइन दोनों ही तरीको में सवाल एक जैसे हो होते है , पर वर्चुअल इंटरव्यू का कांसेप्ट नया है इस वजह से कई बार प्रत्याशी असहज हो जाते है , यहां कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए जा रहे जो आपको ऑनलाइन इंटरव्यू में मदद करेंगे |

1. कंपनी की सही जानकारी : किसी भी इंटरव्यू को देने से पहले आपको उस कंपनी की और जॉब प्रोफाइल की पूरी जानकारी होनी चाहिए | आप ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर उस कंपनी के बारे में जानकारी देख ले

2. इंटरनेट कनेक्शन और उपकरणों की जाँच: ऑनलाइन इंटरव्यू देने से पहले अपने इंटरनेट कनेक्शन की जांच जरूर करे , साथ में अपने मोबाइल या लैपटॉप जिससे आप ऑनलाइन इंटरव्यू देंगे उसके माइक , कैमरा और इंटरनेट कनेक्टिविटी को जरूर चेक करे

3. आँखों का संपर्क : ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान स्क्रीन के बजाय कैमरे की और देखे

4. ड्रेस कोड : ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान फॉर्मल ड्रेस पहने , ये आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा |

5. इंटरव्यू लोकेशन : ऑनलाइन इंटरव्यू ऐसी जगह दे झा लाइट की प्रॉब्लम न हो उस जगह पर रौशनी प्रयाप्त मात्रा में हो , साथ में सबसे मत्वपुर्ण बात वह जगह शांत होनी चाहिए , सुनिश्चित करे की वह किसी तरह का शोर न हो

Related Stories