टेलीसेल्स इंटरव्यू के प्रश्न व उनके उत्तर
INTERVIEW GUIDE
टेलीसेल्स के इंटरव्यू देने जाने से पहले आपको कंपनी के उत्पादों और सेवाओ (Product & Services) की पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए |
टेलीसेल्स इंटरव्यू के लिए सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नों और उनके उत्तरों के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं:
1. "हमें अपने बारे में कुछ बताइए।"
उत्तर: इस सवाल का जवाब लगभग 40 से 50 सेकंड में पूरा करने की कोशिश करे , शुरुआत में अपना नाम , आप किस शहर है , स्कूल शिक्षा किस बोर्ड से की है और कितने प्रतिशत प्राप्त किये है , अपने कॉलेज की शेक्षिक योग्यता के बारे में बताना चाहियें और यदि आपको किसी जॉब का अनुभव है या कोई स्किल जो उस जॉब से सम्बंधित है तो उसके बारे में बताना चाहियें |
2. आपने अपने करिअर ऑप्शन मे टेलीसेल्स को ही क्यों चुना ?
उत्तर: टेलीसेल्स एक एसा फील्ड है जहा एक अनजान व्यक्ति को अपनी कम्यूनिकेशन स्किल ओर सेल्स स्किल का उपयोग करके कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस बेची जा सकती है , इस फील्ड मे हर कस्टमर को अलग तरफ से डील करना होता है , इस वजह से इस फील्ड मे बहुत कुछ सीखने को मिलता है इसलिए में इस फील्ड मे जॉब करना चाहता / चाहती हूँ |
3. आप हमारे उत्पाद या सेवा को कैसे बेचेंगे?
उत्तर: सबसे पहले हम कस्टमर की प्रोफाइल को समझेंगे , उसके बाद हमारा प्रोडक्ट या सर्विस उनके लिए कैसे फायदेमंद रहेगी और अंत मे उनसे सवाल पूछकर उनकी query या शंकाओ का समाधान करेंगे |